छात्रों को दी सभ्यता व संस्कृति की जानकारी
द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन जहानाबाद : जवाहर नवोदय विद्यालय में स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो गया. समापन अवसर पर संगीत शिक्षक सह स्काउट टीचर अनिल कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतिज्ञा की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य रविशंकर प्रसाद की […]
द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
जहानाबाद : जवाहर नवोदय विद्यालय में स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर समाप्त हो गया. समापन अवसर पर संगीत शिक्षक सह स्काउट टीचर अनिल कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतिज्ञा की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ.
इसका संचालन स्काउट और गाइड के संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि देश की सभ्यता और संस्कृति की शिक्षा प्रशिक्षण के माध्यम से दी जाती है. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शकील अहमद ने कहा कि छात्र-छात्राओं में स्वयं के प्रति कर्तव्य की प्रतिज्ञा प्रशिक्षण के माध्यम से दी जाती है.
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक लाल बहादुर मिश्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में रिंकी कुमारी, रश्मि पांडेय, नीलम कुमारी आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर किये गये हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए वीरगति प्राप्त जवानों के प्रति उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. साथ ही इस दुख की घड़ी में इनके परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की गयी. राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ.