सात करोड़ की लागत से होगा दो पुलों का निर्माण
काको : प्रखंड क्षेत्र के लांजो -लोदीपुर गांव के बीच तथा मोगलविगहा गांव के समीप दरधा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा. पीएचइडी मंत्री के प्रयास से दोनों पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. लांजो-लोदीपुर के बीच 77.44 मीटर लंबी पुल का निर्माण होगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने तीन करोड […]
काको : प्रखंड क्षेत्र के लांजो -लोदीपुर गांव के बीच तथा मोगलविगहा गांव के समीप दरधा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होगा. पीएचइडी मंत्री के प्रयास से दोनों पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. लांजो-लोदीपुर के बीच 77.44 मीटर लंबी पुल का निर्माण होगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने तीन करोड 72 लाख की स्वीकृति दी है. वहीं मोगल विगहा गांव के समीप 60.44 मीटर लंबे पुल का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए तीन करोड़ 53 लाख की स्वीकृति सरकार ने दी है. पुल निर्माण के लिए राशि कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल जहानाबाद को उपलब्ध करायी गयी है.
शीघ्र ही पुल का निर्माण शुरू होगा. वही पीएचइडी मंत्री के अनुशंसा पर दो सड़कों की भी स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा दी गयी है. मंडल कारा काको से चंदौरा टोला मोहन विगहा वाया तिवारी विगहा- बांकानगर तक एवं हुलासगंज के बौरी से विशुनपुर- किशुनपुर तक पक्की सड़क का निर्माण होगा. इस संबंध में पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि मोदनगंज प्रखंड के जगदारी, घोसी प्रखंड के माधवपुर तथा काको प्रखंड के सैदाबाद- टिम्बलपुर के बीच फल्गु नदी और दरधा नदी में पुल निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी शीघ्र ही स्वीकृति मिल जायेगी.