10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

नगर िनकाय चुनाव . प्रत्याशियों को आज आवंटित किया जायेगा चुनाव चिह्न नाम वापसी की तिथि समाप्त जहानाबाद नगर : नगर पालिका आम निर्वाचन 2017 में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी.नाम वापसी की तिथि समाप्त होने तक दो प्रत्याशियों द्वारा अपना नाम वापस लिया […]

नगर िनकाय चुनाव . प्रत्याशियों को आज आवंटित किया जायेगा चुनाव चिह्न

नाम वापसी की तिथि समाप्त
जहानाबाद नगर : नगर पालिका आम निर्वाचन 2017 में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी.नाम वापसी की तिथि समाप्त होने तक दो प्रत्याशियों द्वारा अपना नाम वापस लिया गया.इसमें शिशुपाल यादव जो नगर परिषद जहानाबाद के वार्ड नंबर सात से नामांकन किया था वहीं मृत्यूंजय कुमार जो वार्ड नंबर 28 से नामांकन किया था.
दोनों प्रत्याशियों द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर अपना नाम वापस ले लिया गया .इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ.नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जहानाबाद नगर परिषद के सभी 33 वार्डों से कुल 196 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया था .इसमें दो प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस लिया गया .
अब मैदान में 194 प्रत्याशी बचे हैं. वहीं मखदुमपुर नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमिताभ सिंहा ने बताया कि मखदुमपुर नगर पंचायत के 19 वार्डों से 85 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया था .नाम वापसी की तिथि समाप्त होने तक एक भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया. इस तरह सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे .नाम वापसी के उपरांत जहानाबाद नगर परिषद के 33 वार्डों के लिए कुल 194 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं.इसमें 114 महिला तथा 80 पुरुष प्रत्याशी हैं.
प्रत्याशियों को आज आवंटित किया जायेगा चुनाव चिह्न :नगर पालिका आम चुनाव 2017 में अपनी किस्मत आजमाने उतरे प्रत्याशियों को बुधवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है.नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गयी है.सूची के अनुसार हीं प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रत्याशियों को बुधवार को कार्यालय में बुलाया गया है.जहां उन्हें चुनाव चिह्न उपलब्ध कराया जायेगा.
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद नगर परिषद में 194 तथा मखदुमपुर नगर पंचायत में 85 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं.
01 08 06 02
02 06 00 06
03 09 00 09
04 06 00 06
05 09 04 05
06 07 00 07
07 03 03 00
08 04 00 04
09 09 00 00
10 13 00 13
11 04 03 01
12 04 03 01
13 05 00 05
14 06 00 06
15 02 02 00
16 02 00 02
17 05 00 05
18 05 00 05
19 07 07 00
20 07 07 00
21 06 06 00
22 06 06 00
23 07 05 02
24 04 04 00
25 07 04 03
26 04 00 04
27 05 03 02
28 07 07 00
29 09 00 09
30 04 00 04
31 04 04 00
32 06 06 00
33 04 00 04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें