मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगी बुनियादी सुविधाएं

जहानाबाद (नगर) : नगरपालिका आम चुनाव 2017 को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी तथा अवर निर्वाची पदाधिकारी धीरज कुमार द्वारा नगर पर्षद क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. शहरी क्षेत्र के पंचमहल्ला, आर्य समाज स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 6:30 AM

जहानाबाद (नगर) : नगरपालिका आम चुनाव 2017 को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी तथा अवर निर्वाची पदाधिकारी धीरज कुमार द्वारा नगर पर्षद क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया.

शहरी क्षेत्र के पंचमहल्ला, आर्य समाज स्कूल आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए एसडीओ ने कहा कि केंद्रों पर मतदाताओं को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. गरमी को देखते हुए मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था के साथ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी, वहां सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़े. एसडीओ ने कहा कि मतदान केंद्रों तक मतदाताओं की आसानी से पहुंच सुनिश्चित हो, इसके लिए जरूरी उपाय किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के संबंध में भी मतदाताओं को जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version