टेंपो और ट्रक में टक्कर, महिला की मौत
हादसा. शादी समारोह से टेंपो पर सवार होकर लौट रहे थे परिवार के लोग मृतका दीघा की िनवासी थी, हादसे में सात जख्मी बिहटा : पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर गुरुवार को बिहटा ओवरब्रिज पर टेंपो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें एक महिला की मौत और सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो […]
हादसा. शादी समारोह से टेंपो पर सवार होकर लौट रहे थे परिवार के लोग
मृतका दीघा की िनवासी थी, हादसे में सात जख्मी
बिहटा : पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर गुरुवार को बिहटा ओवरब्रिज पर टेंपो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें एक महिला की मौत और सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद बिहटा पुलिस और ग्रामीणों ने पहुंच कर टेंपो में फंसे घायलों को निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भरती कराया.
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया. मृतक की पहचान पटना के दीघा निवासी स्व गोपाल दास की पत्नी सोना देवी (40) और गंभीर रूप से जख्मी चुनी देवी (25 ), काजल कुमारी (7), लक्ष्मण कुमार (25), ममता देवी (25), उषा देवी (40), दर्शन कुमार (4), जितेंद्र कुमार (28) टेंपोचालक के रूप में की जा रही है. जानकारी के अनुसार पटना के दीघा निवासी एक ही परिवार के सभी लोग टेंपो पर सवार होकर बिक्रम थाना के बराह से अपने रिश्तेदार गुनी सरदार के यहां से शादी समारोह से घर लौट रहे थे
.
टेंपो जैसे ही बिहटा ओवरब्रिज पर पहुंचा कि इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. वहीं , घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लिया. पुलिस फरार ट्रकचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
रोड पर बिखरे बालू की वजह से आये दिन हो रही छोटी-बड़ी सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये और जम कर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि रोड किनारे जमे बालू की मोटी परत की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं. ओवरब्रिज पर लगी 80 लाइटें सालों से बंद पड़ी हैं. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों को सैकड़ों बार सूचित करने के बावजूद भी अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया.
कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए नहीं है पुख्ता इंतजाम