व्यवसायी से 32 हजार रुपये लूटे
जहानाबाद : शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हथियारबंद लुटेरों ने रेडिमेड व्यवसायी सहजानंद शर्मा से 32 हजार रुपये, दो दुकानों की चाबियां और कुछ कागजात लूट लिया. यह घटना हुई शहर के राजाबाजार बाजार समिति गेट के पास. इस संबंध में उक्त व्यवसायी ने नगर थाने को सूचना दी है. लुटेरों की संख्या […]
जहानाबाद : शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हथियारबंद लुटेरों ने रेडिमेड व्यवसायी सहजानंद शर्मा से 32 हजार रुपये, दो दुकानों की चाबियां और कुछ कागजात लूट लिया. यह घटना हुई शहर के राजाबाजार बाजार समिति गेट के पास. इस संबंध में उक्त व्यवसायी ने नगर थाने को सूचना दी है.
लुटेरों की संख्या दो बतायी गयी है. अपने साथ हुई घटना के संबंध में उक्त व्यवसायी ने बताया कि वे अपने दोनों प्रतिष्ठान बंद कर बिक्री मद के 32 हजार रुपये एक बैग में लेकर वे अपने घर सत्संग नगर मुहल्ला रोड नंबर चार में जा रहे थे. जब वे बाजार समिति के गेट के समीप पहुंचे उसी वक्त एक लुटेरा पिस्तौल का भय दिखाकर रुपये और कागजात रखे बैग छीनने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो समीप में ही मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा लुटेरा वहां आ धमका और दोनों लुटेरों ने हाथापाई शुरू कर दी.
पिस्तौल की नोक पर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और रुपये, कागजात एवं चाबियां छीन कर मोटरसाइकिल से भाग निकला. बता दें कि उक्त व्यवसायी अन्य दिनों की भांति अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. यह भी बताया जाता है कि स्थानीय अपराधियों ने घात लगाकर लूट की उक्त को अंजाम दिया है. पुलिस राजाबाजार के इलाके में लुटेरों को पकड़ने के लिए कुछ संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है.