छह दिनों से अपहृत युवती का सुराग नहीं, हंगामा
जहानाबाद : शहर के शांति नगर मुहल्ला से छह दिनों से अपहृत 21वर्षीया एक युवती को बरामद करने के लिए उसके परिजन और मुहल्ले के लोग सोमवार को बिफर पड़े. 50 से अधिक संख्या में महिलाएं और पुरुष नगर थाने पहुंचे और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के समक्ष शोर मचाते हुए युवती की बरामदगी की […]
जहानाबाद : शहर के शांति नगर मुहल्ला से छह दिनों से अपहृत 21वर्षीया एक युवती को बरामद करने के लिए उसके परिजन और मुहल्ले के लोग सोमवार को बिफर पड़े. 50 से अधिक संख्या में महिलाएं और पुरुष नगर थाने पहुंचे और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के समक्ष शोर मचाते हुए युवती की बरामदगी की मांग करने लगे .लोग उसकी खोज करने में पुलिस के द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. इधर, पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है.
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल के अनुसार गायब युवती को बरामद करने की दिशा में कार्रवाई चल रही है. बता दें कि शहर के शांतिनगर मुहल्ला के निवासी शिवनारायण प्रसाद की पुत्री करुणा कुमारी 10 मई की अहले सुबह 3:30 बजे से गायब है .युवती के पिता ने नगर थाने में अपनी पुत्री का अपहरण कर लिये जाने का मामला दर्ज कराया है. उनका कहना है कि करुणा की चचेरी बहन पूनम की शादी हो रही थी . नौ मई की रात बरात आयी थी.
जयमाला के बाद तक युवती घर में थी .परिजनों का कहना है कि सुबह में जब उक्त युवती अपने घर से सामने वाले घर में जा रही थी, उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. गली में युवती के कलाई की टूटी हुई चूड़ियों के टुकड़े ,एक पैर का सैंडल ,ब्लू रंग का दुपट्टा और कुछ नशीली गोलियां मिली हैं. पुलिस ने उन्हें जब्त किया है. उसके आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. सोमवार को युवती के परिजनों और मुहल्लावासियों को यह सूचना मिली कि गया के टनकुप्पा स्टेशन के समीप एक लड़की की लाश है. यह सुनकर लोग बिफर पड़े और पहुंच गये नगर थाने. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि टनकुप्पा में मिली लाश महिला की थी, जिसकी मौत ट्रेन से कट कर हुई थी. उन्होंने बताया कि लापता लड़की की खोजबीन करने की दिशा में पुलिस सक्रिय है.