8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज को भटक रहे 68 हजार स्मार्ट कार्डधारी

राशि बकाया रहने के कारण संबद्ध अस्पताल नहीं कर रहे इलाज मार्च से नहीं हो रहा कार्डधारियों का इलाज जहानाबाद नगर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 रुपये में 30 हजार रुपये तक के इलाज की सुविधा बीपीएल परिवार को प्राप्त है. इसके लिए बीपीएल परिवार को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया था […]

राशि बकाया रहने के कारण संबद्ध अस्पताल नहीं कर रहे इलाज

मार्च से नहीं हो रहा कार्डधारियों का इलाज
जहानाबाद नगर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 रुपये में 30 हजार रुपये तक के इलाज की सुविधा बीपीएल परिवार को प्राप्त है. इसके लिए बीपीएल परिवार को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया था ताकि वे इस योजना से संबद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क अपने मर्ज का इलाज करा सकें. लेकिन जिले में मार्च माह के बाद से ही संबद्ध अस्पतालों द्वारा मरीजों का इलाज करना बंद कर दिया गया है. इन अस्पतालों का संबंधित बीमा कंपनी पर लाखों रुपये बकाया होने के कारण अस्पताल प्रबंधक ने स्मार्ट कार्डधारियों के इलाज में असमर्थता जताते हुए इलाज से इनकार कर दिया है. ऐसे में स्मार्ट कार्डधारी इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं,
लेकिन उनका इलाज संभव नहीं हो पा रहा है. जिले में करीब 68 हजार से अधिक बीपीएल परिवार को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया था. इसके लिए प्रशासन द्वारा 11 अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया था. योजना से जुड़ने के बाद से ही दो अस्पतालों द्वारा एक भी बीपीएल परिवार का इलाज नहीं किया गया. वहीं जिन अस्पतालों द्वारा बीपीएल परिवार का इलाज किया भी गया, तो वह काफी कम रहा. जिले में अब तक मात्र 1252 स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज ही संभव हो पाया है.
हालांकि जिन अस्पतालों द्वारा स्मार्ट कार्डधारियों का इलाज किया गया, उनका ससमय भुगतान बीमा कंपनी द्वारा नहीं किये जाने के कारण संबंधित अस्पताल संचालकों ने इसमें रुचि दिखाना बंद कर दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि पिछले कई माह से एक भी बीपीएल परिवार का इलाज इस योजना के तहत नहीं हो पाया है.
संबंधित अस्पतालों का है लाखों बकाया : इस योजना से जिले के 11 अस्पताल संबद्ध हैं, इनमें हुसैन नर्सिंग होम, जीवन दीप, नेहा, महावीर, अलहयात अजहर, सत्यम,संगम,सुशीला, कोपल क्लिनिक, सदर अस्पताल तथा रेफरल अस्पताल मखदुमपुर शामिल हैं. इनमें सदर अस्पताल तथा रेफरल अस्पताल मखदुमपुर द्वारा एक भी स्मार्ट कार्डधारी का इलाज नहीं किया गया, जबकि सत्यम तथा संगम नर्सिंग होम नॉट एक्टिव हैं. ऐसे में सात अस्पतालों, जिनके द्वारा बीपीएल कार्डधारियों का इलाज किया गया, उनका भुगतान बीमा कंपनी द्वारा ससमय नहीं किये जाने से लाखों रुपये बकाया बीमा कंपनी के पास हैं. ऐसे में अस्पताल संचालकों का कहना है कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता, वे बीपीएल कार्डधारियों का इलाज करने में सक्षम नहीं है.
नहीं मिल रहा लाभ
जिले में जो अस्पताल आरएसबीवाइ योजना से संबद्ध हैं, उनके द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है.इसके कारण इस योजना का लाभ स्मार्ट कार्डधारियों को नहीं मिल रहा है.
अनवर आलम,डीपीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें