डंपर को फूंका, पुलिस पर रोड़ेबाजी
गुस्सा. मखदुमपुर में डंपर से कुचल कर छात्र की मौत पर फूटा आक्रोश मखदुमपुर : मखदुमपुर बाजार में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे डंपर से कुचल कर एक आठ साल के बालक की मौत हो गयी. मृतक रवि कुमार मखदुमपुर बाजार निवासी अजय चौधरी का बेटा था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले […]
गुस्सा. मखदुमपुर में डंपर से कुचल कर छात्र की मौत पर फूटा आक्रोश
मखदुमपुर : मखदुमपुर बाजार में मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे डंपर से कुचल कर एक आठ साल के बालक की मौत हो गयी. मृतक रवि कुमार मखदुमपुर बाजार निवासी अजय चौधरी का बेटा था. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया एवं डंपर की टंकी को फोड़ कर वाहन को आग के हवाले कर दिया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों को भी क्षति पहुंची है. घटनास्थल पर देर से पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. भीड़ ने पुलिस को देखते ही उग्र रूप धारण कर लिया और रोड़ेबाजी शुरू कर दी. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया.
भीड़ के आक्रामक तेवर को देखते हुए पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई. लोगों के गुस्से को देख स्थानीय प्रशासन के अधिकारी बाजार की तरफ जाने की हिम्मत नहीं कर जुटा रहे थे. सूचना पाकर एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
स्कूल से घर जा रहा था रवि : रवि निजी स्कूल से पढ़ कर घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आये डंपर ने उसे कुचल दिया. मौत से बौखलाये लोगों ने मखदुमपुर बाजार में घटनास्थल के समीप शव के साथ एनएच 83 को जाम कर नारेबाजी की. गुस्साये लोगों ने चालक संजय यादव की बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल चालक धरनई-विशुनपुर गांव का रहनेवाला है. मखदुमपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.