महिला को लगायी 1.65 लाख रुपये की चपत
जहानाबाद : साइबर क्राइम करने वाले गिरोह ने गुरुवार को अपने को एसबीआइ का अधिकारी बता कर सेवानिवृत्त एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को 01 लाख 65 हजार रुपये की चपत लगा दी. शहर के उंटा मोड़ के समीप रहने वाली महिला मालती देवी. महिला के फोन पर 8877046168 नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले अपने […]
जहानाबाद : साइबर क्राइम करने वाले गिरोह ने गुरुवार को अपने को एसबीआइ का अधिकारी बता कर सेवानिवृत्त एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को 01 लाख 65 हजार रुपये की चपत लगा दी. शहर के उंटा मोड़ के समीप रहने वाली महिला मालती देवी.
महिला के फोन पर 8877046168 नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले अपने को एसबीआइ का अधिकारी बताया और कहा कि आपका बैंक खाता क्लोज कर दिया जायेगा.
खाता बंद करने की बात कहते हुए महिला के एटीएम कार्ड के साथ ही आधार कार्ड का नंबर भी ले लिया. शाम लगातार उक्त महिला के मोबाइल फोन पर रुपये निकासी हो जाने के कई मैसेज आये. कुल 01 लाख 65 हजार की निकासी होने का मैसेज आया था. महिला ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है. पुलिस इस बारे में पड़ताल कर रही है.