सब्जी खरीदने निकली लड़की का अपहरण
पिता ने शादी की नीयत से पुत्री को अगवा करने का लगाया आरोप जहानाबाद : शहर के सब्जीमंडी इलाके में रहने वाली 17 वर्षीया एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के पिता के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी […]
पिता ने शादी की नीयत से पुत्री को अगवा करने का लगाया आरोप
जहानाबाद : शहर के सब्जीमंडी इलाके में रहने वाली 17 वर्षीया एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में लड़की के पिता के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मुहल्ले के ही निवासी युवक राजा गोस्वामी और उसके पिता भोला गोस्वामी नामजद व इनके परिवार के अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
दर्ज एफआइआर के सूचक लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री बुधवार की सुबह सब्जी खरीदने के लिए अपने घर से सब्जीमंडी की ओर गयी थी. उसके बाद वह नहीं लौटी. घंटों बीत जाने के बाद लड़की के परिजनों का माथा ठनका और खोजबीन शुरू की. पूरे बाजार में दिन भर खोजबीन की गयी, लेकिन लड़की का कुछ भी पता नहीं चला. सूचक ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को राजा गोस्वामी नामक युवक ने शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है.
यह भी आरोप लगाया है कि जब इसकी शिकायत युवक के पिता से की गयी तो उन्होंने गाली-गलौज किया और भगा दिया. प्राथमिकी में पिता-पुत्र और उनके परिवार के अन्य लोगों पर लड़की को अगवा कर लेने का आरोप लगाया गया है.
एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह प्रेम-प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. गायब हुई लड़की को बरामद करने के प्रयास जारी है.