बिहार : जहानाबाद में जमीन के विवाद में चली गाेलियां, 3 घायल, दो की स्थिति गंभीर

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में काको थाना क्षेत्र के हमीनगर गांव के समीप गवाही देकर लौट रहे कुछ लोगों पर हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करदिया.जिससेतीन लोग जख्मी हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 10:05 PM

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में काको थाना क्षेत्र के हमीनगर गांव के समीप गवाही देकर लौट रहे कुछ लोगों पर हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करदिया.जिससेतीन लोग जख्मी हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना की सूचना पाकर काको थाना की पुलिस मौके पर पहुंचीऔर मामलेकीजांच में जुट गयी है. इधर, घटना के संबंध में परिजनोंकीमानें तो जमीनी विवाद को लेकर काको थाना में सभी घायल लोग गवाही देनेगये थे. गवाही देकर अपने घर लौटनेके दौरान पहले से घात लगाए दूसरे पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया.

बरात में फरमाइशी गीत को ले चाकूबाजी, दो घायल

बताया जाता है कि काको थाना अंतर्गत चंदौरा गांव में भूमि विवाद को लेकर थाना में प्राथमिकी बीते रात्रि को दर्ज की गयी थीऔर आज गवाही के लिए एक पक्ष के लोगों को काको थाना में बुलाया गया था. इस घटना के बाद चंदौरा गांव में दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीकररही है.

Next Article

Exit mobile version