मोदनगंज : डीएम मो सोहैल ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगाया. डीएम के द्वारा लगाये गये जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जनता दरबार में सैकड़ों मामला आये, जिसको डीएम ने ऑन स्पॉट निबटारा किया.
जनता दरबार में पंचायत शिक्षकों ने पंचायत सचिवों पर खाता खुलवाने का निर्देश दिया. जनता दरबार के उपरांत डीएम ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सामाजिक सुरक्षा योजना, राजस्व उगाही के कार्यो की समीक्षा की तथा बीडीओ एवं सीओ ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
जनता दरबार में डीडीसी सुरेश प्रसाद साह, एसडीओ मनोरंजन कुमार, एडीएम ज्ञान शंकर दास, वरीय उप समाहर्ता राजकुमार गुप्ता, प्रोग्राम पदाधिकारी आशुतोष कुमार, डीओ मो ग्यासुद्दीन, बीडीओ सुनिल कुमार सिन्हा, सीओ निरंजन कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.