रंगदारी नहीं देने पर महिला से अश्लील हरकत, रुपये लूटे
महिला दुकानदार ने मारपीट कर आभूषण छीनने का लगाया आरोप दर्ज प्राथमिकी में चार नामजद, शहर के ढिवरा पर मुहल्ला की घटना जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के ढिवरा पर मुहल्ले की निवासी दुकानदार मीना देवी ने अपने साथ अश्लील हरकत करने और दुकान में रखे 15 हजार रुपये लूट कर ले भागने का आरोप […]
महिला दुकानदार ने मारपीट कर आभूषण छीनने का लगाया आरोप
दर्ज प्राथमिकी में चार नामजद, शहर के ढिवरा पर मुहल्ला की घटना
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के ढिवरा पर मुहल्ले की निवासी दुकानदार मीना देवी ने अपने साथ अश्लील हरकत करने और दुकान में रखे 15 हजार रुपये लूट कर ले भागने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज एफआइआर में रमण मिस्त्री और इसके भाई गोरख मिस्त्री समेत चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. उक्त महिला का कहना है कि अभियुक्तों ने 50 हजार रुपये बतौर रंगदारी नहीं देने के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया है. प्राथमिकी के अनुसार सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मीना देवी अपनी दुकान पर थी. उसी दौरान दो नामजद अभियुक्त दुकान पर आये.
उन लोगों ने कहा कि तुम्हारा पति अश्विनी कुमार वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में खड़ा हुआ था. डेढ़ लाख रुपये लेकर चुनाव मैदान से हट गया. इसलिए मुझे 50 हजार रुपये रंगदारी दो. महिला का आरोप है कि इसके बाद अभियुक्तों ने उनकी साड़ी खींची. विरोध करने पर दिन भर की बिक्री के 15 हजार रुपये ले लिये. जब वह हल्ला करते हुए सड़क पर आयी तो दो अन्य अभियुक्तों ने उसकी पिटाई कर दी और गले से सोने की चेन छीन ली. लोगों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचायी, लेकिन अभियुक्त जान मारने की धमकी देकर चलते बने. इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.