आपदा. आधी-पानी ने मचायी तबाही, बिजली व्यवस्था चरमरायी
जलजमाव से एनएच 83 पर और जहानाबाद स्टेशन परिसर में झील-सा नजारा जहानाबाद : जिले में मंगलवार की दोपहर तेज आंधी-पानी से पेड़ एवं झोपड़ियां उड़ गयीं. किसी के घर का करकट उड़ गया, तो कहीं पेड़ टूट कर गिर पड़े. आंधी और पानी से लोगों को गरमी से निजात तो मिली, लेकिन आंशिक रूप […]
जलजमाव से एनएच 83 पर और जहानाबाद स्टेशन परिसर में झील-सा नजारा
जहानाबाद : जिले में मंगलवार की दोपहर तेज आंधी-पानी से पेड़ एवं झोपड़ियां उड़ गयीं. किसी के घर का करकट उड़ गया, तो कहीं पेड़ टूट कर गिर पड़े. आंधी और पानी से लोगों को गरमी से निजात तो मिली, लेकिन आंशिक रूप से क्षति भी हुई. हवा के झोंके इतने तेज थे कि फूस से बनी झोंपड़ी उड़ गयी. वभना-शकुराबाद पथ के अमैन गांव के समीप शीशम का एक पेड़ सड़क पर टूट कर गिर पड़ा. एनएच 110 पर जहानाबाद कॉलेज के समीप सड़क किनारे पेड़ की डाली टूट कर गिर पड़ी,
जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों के सहयोग से डाली को हटा कर आवागमन को दुरुस्त किया गया. हालांकि आंधी-पानी से अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं आंधी व पानी से कई जगहों पर बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. बारिश की वजह से सड़कों पर उभरे गड्ढों में पानी भर गया. नाला जाम रहने के कारण स्टेट बैंक के समीप एनएच 83 पर और जहानाबाद स्टेशन परिसर में झील-सा नजारा दिखने लगा. सड़क किनारे जमे पानी से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
वभना-शकुराबाद मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित