बाइक दुर्घटना में दो घायल फरीदपुर गांव के समीप हुई घटना
रतनी : पंडौल-पोखवां मुख्य मार्ग पर शकुराबाद थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. घायलों में भगवानगंज थाना क्षेत्र के नदौना गांव निवासी परवेल सिंह व विमल कुमार शामिल हैं. सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. दोनों युवक किसी शादी समारोह में भाग लेकर […]
रतनी : पंडौल-पोखवां मुख्य मार्ग पर शकुराबाद थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये.
घायलों में भगवानगंज थाना क्षेत्र के नदौना गांव निवासी परवेल सिंह व विमल कुमार शामिल हैं. सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. दोनों युवक किसी शादी समारोह में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे, तभी साइकिल सवार को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और युवक घायल हो गये.
वहीं, शकुराबाद-नेहालपुर मुख्य मार्ग पर नोआवां मोड़ के समीप नोआवां निवासी प्रमिला देवी मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल हो गयी. इसका इलाज एक निजी क्लिनिक में कराया गया.
कहीं गिरे पेड़, कई के करकट उड़े