अंधेरे में रहने को विवश हो रहे हैं टोलावासी

समस्या . एक हजार से अधिक टोले हैं बिजली विहीन 2018 तक हर घर बिजली पहुंचाने का है लक्ष्य जहानाबाद नगर : सरकार की योजना हर घर बिजली का सपना अभी साकार होने में काफी समय लगेगा. जिले में एक हजार से अधिक टोले ऐसे हैं, जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है. ऐसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 4:14 AM

समस्या . एक हजार से अधिक टोले हैं बिजली विहीन

2018 तक हर घर बिजली पहुंचाने का है लक्ष्य
जहानाबाद नगर : सरकार की योजना हर घर बिजली का सपना अभी साकार होने में काफी समय लगेगा. जिले में एक हजार से अधिक टोले ऐसे हैं, जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है. ऐसे में इन टोलों में रहने वाले लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. हालांकि सरकार द्वारा वर्ष 2018 तक हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन विद्युतीकरण का कार्य धीमी गति से चलने के कारण यह लक्ष्य कब पूरा होगा, यह देखना है. जिले में करीब 11 सौ टोले ऐसे हैं, जहां के लोग लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं. विभागीय सूत्रों की मानें ,तो जिले के लगभग सभी राजस्व गांवों का विद्युतीकरण कर दिया गया है,
लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी दूर है. विभाग द्वारा जिन गांवों का विद्युतीकरण करा दिया गया है, उन गांवों में भी बिजली नहीं पहुंची है, लेकिन विभागीय आंकड़ों के अनुसार इन गांवों का विद्युतीकरण करा दिया गया है. बिजली विभाग द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने की योजना को साकार करने के लिए बीते वर्ष जिले में सर्वे कराया गया था. सर्वे में जिन गांवों में बिजली उपलब्ध है तथा जहां अब तक बिजली नही पहुंची है, उन गांवों के परिवारों की सूची तैयार की गयी थी .सर्वे के अनुसार करीब एक लाख परिवार ऐसे थे, जिन्हें बिजली की सुविधा नहीं मिली थी. सर्वे के बाद सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने के लिए विद्युतीकरण के कार्य को तेज करने के उद्देश्य से कंपनियों का चयन किया गया तथा चयनित कंपनियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने को कहा गया. जिले में विद्युतीकरण का कार्य कच्छप गति से चलने के कारण निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी गांवों एवं टोलों का विद्युतीकरण होना संभव नहीं दिख रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में एक हजार से अधिक टोले ऐसे हैं, जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है. हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य 2018 तक का है. इसे पूरा करने में कंपनी जुटी हुई है.
परवेज आलम,कार्यपालक अभियंता परियोजना,बिजली विभाग

Next Article

Exit mobile version