11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे करायेगी ज्योतिर्लिंग के दर्शन

कवायद . भारतीय रेल पर्यटन पदाधिकारी ने दी जानकारी नौ जून को रवाना होगी आस्था सर्किट ट्रेन जहानाबाद नगर : देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग के साथ शिरडी और पश्चिम भारत की यात्रा करने को इच्छुक यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार से दूसरी आस्था सर्किट ट्रेन इस बार पश्चिम भारत ,गांधी धाम और […]

कवायद . भारतीय रेल पर्यटन पदाधिकारी ने दी जानकारी

नौ जून को रवाना होगी आस्था सर्किट ट्रेन
जहानाबाद नगर : देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंग के साथ शिरडी और पश्चिम भारत की यात्रा करने को इच्छुक यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार से दूसरी आस्था सर्किट ट्रेन इस बार पश्चिम भारत ,गांधी धाम और ज्योतिर्लिंग के लिए नौ जून को रवाना होगी. जयनगर से सुबह आठ बजे खुलने वाली यह आस्था सर्किट ट्रेन मधुबनी ,दरभंगा ,समस्तीपुर ,मुजफ्फरपुर ,पाटलिपुत्र, ,बक्सर ,मुगलसराय ,वाराणसी होते हुए पहले उज्जैन पहुंचेगी. इसके बाद द्वारका,सोमनाथ ,बेरावल ,अहमदाबाद, पुणे और नासिक जायेगी.
भारतीय रेल के पर्यटन पदाधिकारी अमित प्रकाश ने बताया कि इस आस्था सर्किट ट्रेन की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 850 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया लिया जायेगा .कुल 11 रात ,12 दिन की यात्रा के लिए यात्रियों को 11118 रुपये खर्च करने होंगे. यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा के साथ शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस और रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था रहेगी. इस ट्रेन में करीब 150 सीटें खाली हैं. ज्योतिर्लिंग के दर्शन को इच्छुक यात्री अपनी सीट बुक करा सकते हैं. पर्यटन पदाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एक अन्य आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 27 जून को खुलेगी.
इस तरह कर सकते हैं ट्रेन में बुकिंग : आइआरसीटीसी के पटना में बिस्कोमान टावर स्थित कार्यालय या मोबाइल नंबर 9771440035 और 9771440016 पर कॉल कर आस्था सर्किट ट्रेन में सीट की बुकिंग करायी जा सकती है. साथ ही विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.इसके अलावा आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकती है.
यहां कर सकते हैं दर्शन
11 व 12 जून-उज्जैन में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और महाकालेश्वर मंदिर
13 जून -द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
14 जून-सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
15 जून-अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और अक्षरधाम मंदिर
16 जून- पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
17 जून -नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
18 जून -नासिक के बाद शिरडी में सांईं बाबा और सिगनापुर शनि मंदिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें