साइंस में अमित, आर्ट्स में नीकिता व कॉमर्स में रूसाली रहे टॉपर
सात प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा का दिखा परिणाम पर असर रिजल्ट देखने के लिए नेट कैफे में परीक्षार्थियों की भीड़ जहानाबाद नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर के तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा परीक्षा परिणाम प्रकाशित किये […]
सात प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण
कदाचारमुक्त परीक्षा का दिखा परिणाम पर असर
रिजल्ट देखने के लिए नेट कैफे में परीक्षार्थियों की भीड़
जहानाबाद नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर के तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दिया गया.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा परीक्षा परिणाम प्रकाशित किये जाने के बाद परीक्षार्थियों में रिजल्ट देखने का उतावलापन देखने को मिला. बोर्ड द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम में जिले के मात्र 23 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में सफल घोषित किये गये हैं. इसमें मात्र 7 प्रतिशत परीक्षार्थी ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इंटर के तीनों संकायों में जिले के 766 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 1559 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.
इंटर के परीक्षा परिणाम जानने के लिए सुबह से ही परीक्षार्थी काफी उतावले दिख रहे थे. वे बार-बार नेट कैफे का चक्कर लगाते देखे जा रहे थे. परिणाम प्रकाशित होने के बाद रिजल्ट देखने के लिए छात्र काफी बेताब थे. हालांकि जिले का रिजल्ट अच्छा नहीं होने के कारण कई छात्रों को काफी निराशा हुई. जिले के जहानाबाद कॉलेज, एसएन कॉलेज, एएनएस कॉलेज, तारा कॉलेज, किसान कॉलेज, गांधी समारक विद्यालय आदि का रिजल्ट संतोषजनक रहा.
विज्ञान में जिले के एएनएस कॉलेज का छात्र अमित 399 अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान पर रहा वहीं मोदनगंज प्रखंड के प्लस-टू विद्यालय साइस्ताबाद का छात्र अभिषेक 391 अंक तथा गांधी स्मारक विद्यालय का छात्र विकास कुमार 390 अंक प्राप्त किया. वहीं काॅमर्स में जहानाबाद कॉलेज की छात्रा रूपाली 365 अंक, प्रियंका 358 अंक, नीतू 358 अंक, काजल 350 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप थ्री स्थान प्राप्त किया.
वहीं जहानाबाद कॉलेज का छात्र गौरव कुमार ने 348 अंक, आस्था कुमारी 318 अंक, अनुराग कुमार 317 अंक, मधुरेंद्र कुमार 311 अंक, राजकुमार 303 अंक, दुष्यंत सेठू ने 292 अंक प्राप्त किया. हालांकि जिले में बेहतर करने वाले छात्र जिले से बाहर कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत हैं. बोर्ड द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम से छात्रों को काफी निराशा हुई. अभिभावकों में भी परिणाम को लेकर रोष दिखा. उनका कहना था कि बिना पढ़ाई कदाचारमुक्त परीक्षा का यह परिणाम है.