जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात छापेमारी कर मुन्ना यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार वह नक्सली संगठन भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य है और पाली थाना क्षेत्र के सैदाचक गांव का निवासी है. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद गुरुवार को उक्त नक्सली को जेल भेजा गया. उसके विरुद्ध कड़ौना ,काको एवं पाली थाने में हत्या एवं नक्सली वारदातों से संबंधित कम से कम पांच मामले दर्ज है.
छापेमारी का नेतृत्व कड़ौना ओपी के प्रभारी राजाराम कुमार ने की. खबर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सल कांडों एवं हत्या की घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाने वाला मुन्ना यादव जहानाबाद जिले के पाली और पटना जिले के मसौढ़ी के सीमाना क्षेत्र में घूम रहा है.