profilePicture

कोर्ट में मामला लंबित जबरन उठायी दीवार

जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के पंडुई गांव में कृष्णा राम ने न्यायलय में लंबित जमीन विवाद के मामले में जबरन दीवार खड़ी कर दी, जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद गहरा गया है. पंडुई निवासी कन्हैया ने एसडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है कि पंडुइ में प्लॉट नंबर 1487 एवं खाता नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:19 AM
जहानाबाद सदर : जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के पंडुई गांव में कृष्णा राम ने न्यायलय में लंबित जमीन विवाद के मामले में जबरन दीवार खड़ी कर दी, जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद गहरा गया है. पंडुई निवासी कन्हैया ने एसडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है कि पंडुइ में प्लॉट नंबर 1487 एवं खाता नंबर 86 में 42 डिसमिल जमीन का मामला उच्च न्यायालय में दायर है. इस मामले में जिलाधिकारी को कोर्ट ने भी इस मामले में स्पष्ट आदेश निर्गत किया है कि जब तक उच्च न्यायालय में मामला चल रहा है, दोनों पक्ष विवादित जमीन पर कब्जा नहीं करेंगे. इसके बावजूद भी कृष्णा राम ने विवादित जमीन पर जबरन दीवार खड़ी कर ली है.
प्रतिवादी कन्हैया ने बताया कि हमने थाने को सूचना दी थी. थाने ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी, जैसे ही पुलिस हटी कृष्णा राम ने जबरदस्ती दीवार खड़ी कर ली. उन्होंने एसडीओ से दीवार हटाने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version