जहानाबाद : वार्ड नंबर 12 में फिदा हुसैन रोड से अलगना नाला गुजरा है. इस नाले से वार्ड की सभी गलियों की नालियां जाकर मिलती हैं. मुहल्ले के घरों का गंदा पानी और बरसाती पानी गलियों से होकर उक्त नाले में गिरता है, लेकिन विडंबना यह है कि अलगना नाला ही पूरी तरह जाम है. तकरीबन एक करोड़ की लागत से मलहचक मोड़ से पश्चिम फिदा हुसैन रोड में और पूरब मलहचक पानी टंकी के समीप तक नाला का पक्का निर्माण पूर्व के वर्षों में कराया गया था, लेकिन उसके बाद उसकी सघन उड़ाही नहीं हुई. अब इसका दुष्परिणाम यह हो रहा है कि पानी का बहाव अवरुद्ध है. लोग जल जमाव से जूझ रहे हैं. बारिश होते ही मुहल्लों के अलावा फिदा हुसैन रोड में दो तीन फुट तक पानी जमा हो जाता है, जिसे निकलने में घंटों का समय लग जाता है.
इस बार बरसात में जल जमाव की स्थिति विकट निश्चित तौर पर होगी. दूसरी बात यह है कि वार्ड 12 में लोग सरकारी जलपूर्ति के लाभ से वंचित हैं.
पाइप नहीं बिछाये गये हैं. गरीब परिवार के लोग गरमी के इस मौसम में जल संकट से जूझ रहे हैं. बीस वर्षों में भी वार्ड के समुचित विकास के लिए सार्थक प्रयास नहीं किये गये.सरकारी योजनाओं का सही तरीके से लागू नहीं करने के कारण समस्या विकराल रुप धारण कर चुकी है.
लोगों को पीने के लिए जलापूर्ति पाइप जर्जर हालत में है. सालों से उसकी मरम्मत नहीं करायी जा सकी है. सबसे ज्यादा गरमी के दिनों में जब पानी का स्तर में अचानक कमी हो जाती है, उस समय लोगों को पेयजल की समस्या विकराल हो जाती है.
वार्ड 12 की पार्षद निर्वाचित हुई है जैनव खातून. इनका कहना है कि विकास के जरिये आदर्श वार्ड बनाना उनका लक्ष्य है. विकास के छूटे हुए काम पूरे कराये जायेंगे. वो कहतीं हैं कि अलगना नाला की उड़ाही कराने के लिए कई दफे उन्होंने आवाज उठायी, लेकिन काम नहीं किया गया. लेकिन इस बार वे हर हाल में अलगना नाला की उड़ाही कराने का काम पूरा करायेंगी. बरसात से ़पहले नाले की सफाई नहीं कराने से समस्या बढ़ जायेगी. इसलिए हर हाल में बारिश से पहले सभी नाले की सफाई विेशेष रुप से करायी जायेगी.शौचालय निर्माण को लेकर लोगों में जागरूकता लायी जायेगी.जनता को जल जमाव की समस्या से निजात दिलवाऊंगी.
मुहल्ले में कूड़े-कचरे का ढेर नहीं हो, इसके लिए सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो ऐसा प्रयास होगा. कूड़ा उठाव सभी जगहों से समय पर करवाने का प्रयास किया जायेगा. विकास योजनाओं से लोगों को लाभान्विंत कराया जायेगा. पार्षद ने यह भी कहा है कि यदि जगह मिली तो वो अपने वार्ड में एक सामुदायिक भवन बनवायेंगी. 25 गरीबों को आवास दिलाने की सूची है. इसके साथ-साथ हर घर नल का जल पहुंचाने, शौचालय बनवाने का काम प्रमुखता से किया जायेगा.