युवा अरमानों को पूरा करने में आर्थिक कमजोरी नहीं बनेगी बाधक : डीएम
उच्च शिक्षा के लिए सरकार दे रही चार लाख रुपये तक का ऋण सभी विद्यालय प्रधान अपने संस्थान के बच्चों को करें प्रोत्साहित जहानाबाद नगर : हौसलों ने भरी नयी उड़ान, पूरे हो रहे युवा अरमान. युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलायी गयी है, […]
उच्च शिक्षा के लिए सरकार दे रही चार लाख रुपये तक का ऋण
सभी विद्यालय प्रधान अपने संस्थान के बच्चों को करें प्रोत्साहित
जहानाबाद नगर : हौसलों ने भरी नयी उड़ान, पूरे हो रहे युवा अरमान. युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलायी गयी है, जिसके तहत 12वीं पास युवाओं को 36 पाठ्यक्रमों के लिए चार लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है, जिसकी गारंटी सरकार लेती है.उक्त बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय प्रधानों को संबोधित करते हुए कहीं.
स्थानीय जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों ,महाविद्यालयों एवं तकनीकी पाठ्यक्रम संचालित करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्रधान के साथ बैठक कर डीएम ने सभी को इस योजना की जानकारी दी .साथ ही उन्हें यह जिम्मेवारी भी सौंपी कि वे अपने संस्थान से 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दें. साथ ही उन्हें प्रेरित करें कि वे इस योजना का लाभ उठा कर उच्च शिक्षा प्राप्त करें. सरकार का सोच है कि आर्थिक अभाव में कोई भी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाये. इसके लिए चार लाख रुपये तक का ऋण सरकार अपनी गारंटी पर देती है.
यह ऋण सामान्य पाठ्यक्रमों के साथ ही तकनीकी पाठयक्रमों के लिए भी दिया जाता है ताकि उच्च शिक्षा से कोई भी वंचित न रहे. डीएम ने विद्यालय प्रधानों को बताया कि बच्चे जब विद्यालय में 12वीं पास होने के बाद टीसी के लिए आयें, तो उनका नाम और नंबर का रिकॉर्ड रखें तथा इस रिकॉर्ड को जिले को उपलब्ध करायें ताकि इन बच्चों को इस योजना के लिए प्रेरित किया जा सके. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के डीपीओ लेखा एवं योजना ने बताया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें.ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है .
आवेदन करने वाले युवाओं को आधार तथा पैन की आवश्यकता होती है. यह दोनों काम डीआरसीसी में कराये जाते हैं.उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से कहा कि वे बच्चों को इस योजना की जानकारी दें.उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस वर्ष जिले को 1100 युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अवसर पर विभिन्न उच्चतर माध्यमिक संस्थानों के प्रधान के अलावा एलडीएम ,विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी आदि उपस्थित थे.