गलियों की सफाई नहीं होने से नालियों में भर जाता है कचरा

गंदे पानी का निकास अवरुद्ध रहने से बजबजाती है गंदगी जहानाबाद : शेखआलमचक, गड़ेरिया खंड और न्यू मुहल्ला को मिलाकर बना है वार्ड नंबर13. इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या तो 3961 है लेकिन जनसंख्या तकरीबन आठ हजार है. करीब पांच सौ घरों वाले इस वार्ड में डोर टू डोर कूड़े का उठाव नहीं होता. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 11:52 PM

गंदे पानी का निकास अवरुद्ध रहने से बजबजाती है गंदगी

जहानाबाद : शेखआलमचक, गड़ेरिया खंड और न्यू मुहल्ला को मिलाकर बना है वार्ड नंबर13. इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या तो 3961 है लेकिन जनसंख्या तकरीबन आठ हजार है. करीब पांच सौ घरों वाले इस वार्ड में डोर टू डोर कूड़े का उठाव नहीं होता. गलियों में प्रतिदिन झाड़ू भी नहीं लगाया जाता. इस कारण गलियों में कचरा फैला रहता है और यहीं कुड़ा-कचरा हवा की झोंकों से नालियों में चला जाता है. इस वार्ड में जलनिकासी की समस्या है. नालियां जाम है .
गंदे पानी का बहाव रूका हुआ है. इन गलियों के साथ-साथ मुहल्ला के उतर से गुजरा अलगना नाला भी जाम पड़ा है. गलियों का पानी इसी नाले में गिरकर दरधा नदी में जाती है.
परन्तु अलगना नाला जाम रहने से गलियों का पानी आगे निकलने के बजाय मुहल्ले के सड़कों पर हीं बहकर दुर्गंध फैला रहा है. ऐसी हालत से मुहल्ले के लोग आजीज हो गये हैं. गंदगी और सड़ांध से जूझना उनकी प्रमुख समस्या बनी हुई है. इसके अलावा गलियों में बिजली के तार की हालत इतनी खराब है कि कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी है. जर्जर तार नहीं बदलने और पोल की कमी से स्थिति गंभीर है. लोग मेन पोल से अपने-अपने मकान के घर तक दीवारों के सहारे करेंट प्रवाहित तार ले गये है.
ऐसी हालत में तार टूटने से अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. चूंकि इस वार्ड में कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिनके घर में चापाकल नहीं है. वे पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. इस समस्या का समाधान करने के लिए कम से कम चार स्थानों पर समरसेबल मोटर और छोटी जलमीनार बनाने की लोग जरूरत महसूस कर रहे हैं.
लोग कहते हैं कि कूड़े का उठाव करने वाला सफाई कामगार नियमित नहीं आता .इस कारण मजबूरी में गली में कूड़ा फेंकना पड़ता है. इसमें सुधार की आवश्यकता है. साथ ही साथ पंचमहल्ला मोड़ से मलहचक मोड़ तक निचली रोड के पश्चिम तरफ नाली की उड़ाही समुचित ढंग से किये जाने पर जलजमाव की समस्या का काफी हद तक निदान संभव है.
जलापूर्ति पाइप बिछाने की है जरूरत
पार्षद से बात
होल्डिंग टैक्स कम कराने के होंगे प्रयास
वार्ड नंबर 13 से इस बार मुशर्रत परवीन नगर पार्षद निर्वाचित हुई हैं. उनका कहना है कि सभी लोगों के घरों तक नल का जल पहुंचाना और प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़े का उठाव कराना उनका प्रमुख उद्देश्य है. इसके साथ ही साथ बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को कम कराकर लोगों को आर्थिक राहत देने के प्रयास प्रमुखता से किये जायेंगे. नवनिर्वाचित पार्षद यह भी कहती है कि अलगना नाले की उड़ाही कराने के साथ-साथ पंचमहल्ला से मलहचक मोड़ तक अपने वार्ड के इलाके में नाली की सघन ढंग से उड़ाही करवाऊंगी.
मुहल्ले की जाम पड़ी नालियों की युद्धस्तर पर सफाई कराऊंगी. ताकि बजबजाती नालियों से बठने वाली सड़ांध से बचा जा सके. बदबू से लोगों को राहत मिल सके़ इसके साथ ही बीपीएल परिवार के लोगों को राशन-किरासन का कार्ड बनाया जायेगा. महीने में पांच बार नियमानुसार किरासन का वितरण कराया जायेगा. जिनके कार्ड नहीं बने हैं उनकी सूची बनायी जायेगी और उन्हें राशन-किरासन कार्ड मुहैया कराया जायेगा. गरीबों को आवास दिलाने एवं शौचालय का निर्माण कराने का कार्य भी प्रमुखता से किया जायेगा.वार्ड की समस्या का समाधान का प्रयास होगा़

Next Article

Exit mobile version