झारखंड से भारी मात्रा में शराब लेकर पटना जा रही कार जब्त, चालक धराया
कड़ौना थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को पटना-गया एनएच 83 स्थित कनौदी पेट्रोल पंप के समीप से बाइपास से आगे पटना की ओर जा रही एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की.
जहानाबाद. कड़ौना थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को पटना-गया एनएच 83 स्थित कनौदी पेट्रोल पंप के समीप से बाइपास से आगे पटना की ओर जा रही एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह में शामिल कार चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत कोसुत गांव का रहने वाला सत्येंद्र कुमार बताया जाता है, जो पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है. सभी बरामद शराब झारखंड निर्मित बतायी जाती है. शराब की खेप पटना में डिलीवरी होनी थी. थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जहानाबाद बाइपास के रास्ते एक कार पर शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस बाइपास के समीप शराब तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया व चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने जाल बिछाया और शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी. मिले निशानदेही के आधार पर पुलिस ने जैसे ही सुजुकी कार को रोकने का प्रयास किया, तो कार चालक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा. इस क्रम में पहले से सतर्क पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने जब्त कार (बीआर 08एन-651) की तलाशी ली तो देखा कि उसमें विदेशी शराब का कार्टन भरा हुआ है. बरामद शराब में चार कार्टन में गॉडफादर सुप्रीम स्ट्रांग बियर 500 एमएल 168 केन एवं 41 कार्टन में 500 एमएल के किंगफिशर स्ट्रांग बियर के 1048 पीस पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शराब में 608 लीटर बताया जाता है. पुलिस ने बताया है कि जब्त कार का मालिक कौन है, पुलिस पहचान करने में जुटी है. बताते चलें कि 25 अगस्त को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काको मोड़ के समीप से भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए शराब तस्कर द्वारा पिकअप में तहखाना बनाकर ले जाये जा रहे 280 लीटर स्पीरिट पुलिस ने बरामद किया, जो झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही से स्पीरिट की खेप पिकअप पर लोड किया गया था. वहीं अक्टूबर माह में भागीरथबिगहा बाइपास के समीप से एक बलेनो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था. पुलिस बरामद शराब के आधार पर मामला दर्ज कर शराब तस्करी के धंधे में जुटे गिरोह के सदस्यों की पहचान में जुटी है.
मद्य निषेध की टीम को गुप्त सूचना पर मिली सफलता
बताया जाता है कि पकड़े गए बरामद शराब की खेप एनएच 83 से गुजरने की सूचना मद्य निषेध की टीम को मिली थी. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने कड़ौना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया कि ग्रे रंग की सुजुकी कार पर शराब की खेप गुजरने वाली है. इसके बाद शराब तस्कर को पकड़ने के लिए मिले निशानदेही के आधार पर सक्रिय पुलिस ने शराब तस्कर को शराब की खेप के साथ कनौदी के समीप से धर दबोचा. बताया जाता है कि गिरफ्तार शराब चालक छह माह पूर्व भी शराब के मामले में जेल जा चुका है, जहां मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शराब की खेप के साथ चालक को पकड़ा था जिसमें उसके तस्कर गिरोह के कई और लोग शामिल थे. बताया जाता है कि पुलिस को पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चालक ने पटना के कई शराब तस्कर के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है