स्काउट-गाइड के स्थापना दिवस पर जारी होगा 75 रुपये का सिक्का

कुर्था. केंद्र सरकार भारत स्काउट एंड गाइड के 75 वर्ष के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी करेगा. उक्त बातों की जानकारी देते हुए भारत स्काउट एंड गाइड के अरवल जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:47 PM

कुर्था. केंद्र सरकार भारत स्काउट एंड गाइड के 75 वर्ष के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी करेगा. उक्त बातों की जानकारी देते हुए भारत स्काउट एंड गाइड के अरवल जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कही. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड के लिए यह गौरव की बात है कि भारत स्काउट-गाइड के 75वें वर्षगांठ पर केंद्र सरकार द्वारा 75 रुपये का सिक्का जारी की जा रही है.

भारत स्काउट-गाइड के जिला संगठन आयुक्त ने केंद्र सरकार को जताया आभार

साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त मामलों को लेकर भारत राजपत्र के माध्यम से केंद्रीय सरकार, सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 (2011 का 11) की धारा 24 की उपधारा (2) के खंड (घ) और खंड (ड) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संक्षिप्त नाम और प्रारंभ (1) इन नियमों का संक्षिप्त नाम सिक्का निर्माण (भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75 वर्ष के अवसर पर स्मारक सिक्का जारी करना) नियम, 2024 है. ये राजपत्र में इनके प्रकाशन की तारीख को प्रवृत्त होंगे. सिक्के का मूल्यवर्ग भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75 वर्ष के अवसर पर केंद्रीय सरकार के प्राधिकार के अधीन जारी करने के लिए टकसाल में 75 रुपये मूल्य वर्ग का सिक्का डाला जायेगा. सिक्के की बीमाएं और संरचना नियम 2 में उल्लिखित मूल्य वर्ग के सिक्के, निम्नलिखित बीमाओं और संरचना के अनुरूप होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version