Jehanabad News: शुक्रवार को कलेर पुलिस द्वारा एक मानवीय पहल की गयी पुलिस की पहल से दो बच्चों की मां की जान बच गयी. इसकी चर्चा कलेर बाजार में पूरे दिन होते रही. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर एक महिला पारिवारिक कलह में जान देने के वास्ते अपने दोनों बच्चों के साथ कलेर पहुंची. उसके द्वारा भरी बाजार में चिल्ला-चिल्ला कर पारिवारिक कलह की चर्चा किया जा रहा था और वह यह कह रही थी कि अपने दोनों बच्चों के साथ सोन नहर में डूब कर जान देने जा रही हैं. ऐसी घटना की सूचना किसी ने कलेर थाना को दे दिया. पुलिस सूचना के बाद कलेर पहुंचा और आक्रोशित महिला को गुस्से को शांत करते हुए कलेर थाना लाया.
बाहर में रहता है महिला का पति
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि महिला कलेर थाना क्षेत्र की जब्बारबिगहा ग्राम निवासी शकीला प्रवीन पति इमरान शाह के रूप में की गयी है. इसके पति बाहर रहता है और जब्बार बीघा में यह महिला सास व अन्य परिवार के साथ रहती है. नित्य प्रतिदिन किसी न किसी बात को लेकर इसे अपने सास से झगड़ा होते रहता था. इस घटना के बाद इसके सास मैरून खातून को थाना बुलाकर शांति, सुलह करवाया और दोनों को घर भेजा. पुलिस की इस पहल कि लोगों के बीच काफी प्रशंसा हो रही है.
यह भी पढ़ें : बिहार के शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, जल्द ही शिक्षा विभाग में होगी डेढ़ लाख पदों पर फिर से नियुक्ति