14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 2.43 करोड़ रुपये का हुआ समझौता

स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार, प्रधान न्यायाधीश मोतीश सिंह, डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष डॉ गिरजानंदन प्रसाद ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए दस बेंच बनाये गये थे.

जहानाबाद नगर.

स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार, प्रधान न्यायाधीश मोतीश सिंह, डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष डॉ गिरजानंदन प्रसाद ने किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए दस बेंच बनाये गये थे. सभी बेंचों पर प्रतिनियुक्त न्यायिक पदाधिकारी व कर्मियों ने लोगों के मामलों की सुनवाई करने में तत्परता दिखायी. मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 773 मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया गया, जिसमें 488 बैंक, 13 टेलीफोन एवं 265 आपराधिक मामले, चार मोटर दुर्घटना दावा, तीन दांपत्य वाद शामिल हैं. बैंक के मामलों में दो करोड़ 13 लाख 50 हजार 745 रुपये की समझौता हुई. जबकि टेलीफोन के मामले में 25 हजार 131 रुपये की समझौता हुई. वाहन दुर्घटना बीमा में 25 लाख 40 हजार रुपये की समझौता हुई. क्रिमिनल कंपाउंड मामलों में चार लाख दो हजार की रिकवरी हुई. उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने दिया है. जहानाबाद न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामले का निबटारा किया गया. इस अवसर पर जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार ने सभी न्याय पीठ का निरीक्षण किया तथा पक्षकारों की सुविधा के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले के निपटारे के लिए जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में दस न्याय पीठ एवं अरवल अनुमंडल न्यायालय में चार बेंच मामले के निबटारे के लिए गठन किया गया था. इस अवसर पर जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मोतीश कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय जावेद अहमद खान, रश्मि , कुमार कौशल किशोर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदिति कुमारी , अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी अनिश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार, अंकित राजन, कुमारी डिम्पी के अलावे पैनल अधिवक्ता न्यायालय कर्मी उपस्थित रहकर उपरोक्त मामले का निबटारा किया. विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी मनोज दस, मिथिलेश कुमार, दीना प्रसाद, संतोष कुमार, शशि भूषण समेत सभी पारा लीगल कर्मियों ने काफी तत्परता से कार्य करते देखे गए. मामले के निबटारे को लेकर पक्षकारों में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें