ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की गयी जान

जिले के कल्पा और टाली बाजार के बीच एक सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान काजीपुर टाली निवासी विकास के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:05 PM

जहानाबाद. जिले के कल्पा और टाली बाजार के बीच एक सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान काजीपुर टाली निवासी विकास के रूप में की गयी है. घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोर साइकिल पर सवार होकर कल्पा की ओर जा रहा था. जैसे ही साइकिल एक रोड ब्रेकर के पास पहुंचा, संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गया. इसी दौरान टाली की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर वहां से गुजरा और किशोर को कुचलते हुए निकल गया. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि वहां मौजूद लोग भी सहम गये. घटना के बाद वहां के लोगों ने तुरंत घायल किशोर को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर विकास की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कल्पा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ट्रैक्टर का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस हादसे के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि सड़क पर बने ब्रेकर बिना किसी संकेतक बोर्ड के हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. सड़क पर स्पीड ब्रेकर का सही निर्माण हो और तेज़ रफ्तार वाहनों पर सख्ती की जाये, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version