रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के जहानाबाद-अरवल नेशनल हाइवे 33 पर मंगलवार की सुबह किंदुई गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान किंदुई गांव निवासी अमरेश कुमार के रूप में हुआ है. जबकि घायल अधेड़ इसी गांव के रूपदेव यादव बताये जाते हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया जा रहा है.
किंदुई गांव का रहने वाला था युवक घायल का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
मालूम हो कि सुबह सड़क पर टहलने आये व्यक्ति की नजर मृत पड़ा. अमरेश पर पड़ी तब लोगों ने गांव वालों व परिजनों को सूचना दिया. अमरेश की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण आग-बबूला हो गये और आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जहानाबाद-अरवल एनएच-33 मुख्य सड़क मार्ग को किंदुई गांव के समीप जामकर हंगामा करने लगे. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाये तथा जिस वाहन से घटना हुई है उस वाहन को पता लगाकर चालक को गिरफ्तार किया जाये. घटना की जानकारी थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अपर थानाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार भारती, डायल 112 की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले के तहकीकात में जुट गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी कलेक्टर सह बीडीओ होमा इरफान एवं स्थानीय मुखिया श्यामसुंदरी देवी, प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद यादव को मिली. सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां मृतक के परिजन शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रो रहे थे. सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही.जनप्रतिनिधि मो अफाक आलम, कामता प्रसाद, प्रकाश कुमार सहित पुलिस प्रशासन द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद कागजी कार्रवाई की गयी व मृतक की पत्नी रेखा देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत बीडीओ द्वारा 20 हजार रुपये का लाभ दिया गया और सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया तब परिजन पोस्टमार्टम के लिए मानें तब शव को उठाया गया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया तथा सड़क के दोनों तरफ आवागमन प्रारंभ कराया गया. सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इस कड़ाके की ठंड में लोग जाम टूटने का इंतजार करते दिखे जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक निजी वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
सुबह अपने घर से जहानाबाद के लिए निकला था लेकिन कुहासा के कारण किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है