अदरखीबिगहा गांव के पास युवक को लाठी से पीट-पीट कर हत्या

अदरखीबिगहा गांव के पास उत्तीमपुर निवासी 30 वर्षीय युवक रोशन कुमार की हत्या लाठी से पीट-पीटकर तथा गला दबाकर कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:34 PM

हुलासगंज.

अदरखीबिगहा गांव के पास उत्तीमपुर निवासी 30 वर्षीय युवक रोशन कुमार की हत्या लाठी से पीट-पीटकर तथा गला दबाकर कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बुधवार की शाम सात बजे के करीब की बतायी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही हुलासगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि रोशन अपने एक करीबी के साथ चार बजे के आसपास अदरखीबिगहा अपनी बाइक से गया था. वहां जाने का क्या कारण था, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. दोनों लगभग शाम सात बजे अदरखीबिगहा से लौट रहे थे. लौटने के क्रम में जैसे ही गांव से कुछ दूरी पर पंहुचे तो पूर्व से घात लगाये पांच लोगों ने दोनों पर ताबड़तोड़ लाठी एवं बेल्ट से प्रहार करना शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले से घबराकर दोनों बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन रोशन भाग नहीं सका. साथ बैठे एक अन्य युवक किसी तरह भागने में सफल हो गया. भागने के क्रम में ही उक्त युवक ने घटना की जानकारी उत्तीमपुर में रौशन के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन के साथ गांव के लोग घटनास्थल पर पंहुच रौशन की खोजबीन शुरू कर दिया, लेकिन काफी देर तक कुछ पता नहीं चल पाया. इस बीच पुलिस भी घटनास्थल पर पंहुच गयी. खोजने के क्रम में परिजनों को एक चप्पल मिला तथा सड़क के बगल में बाइक एवं मोबाइल भी देखा गया. पुलिया के नीचे पानी में जब खोजबीन की गयी, तो रोशन का शव मिला. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को देखकर स्पष्ट हो रहा है कि माथे पर लाठी से प्रहार किया गया है तथा गला भी दबाकर मारा गया है. घटना के कारणों एवं इसमें शामिल अपराधियों के शिनाख्त के लिए एसएफएल की टीम को भी लगाया गया है. मौके पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना के खुलासा को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version