कलेर . महेंदिया थाना क्षेत्र के महावीरगंज स्थित न 139 मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम औरंगाबाद से अरवल की ओर जा रहे एक अनियंत्रित डीसीएम ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार युवक ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद से अरवल की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक जिसका नंबर जेएच 03 एआर 6591 है. विपरीत दिशा से आ रहे एक ग्लैमर बाइक पर सवार युवक को एनएच 139 स्थित महावीरगंज के समीप अपने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद ट्रक के चालक एवं उपचालक मौके से ट्रक को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद महेंदिया थाने की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल लें गये जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने इलाज के उपरांत घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक महेंदिया थाना क्षेत्र के महावीरगंज ग्राम निवासी शिवदयाल पासवान का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. मृतक के परिजन एवं आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने घटना के बाद एनएच 139 को महावीरगंज के समीप मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. सड़क जाम एवं हंगामा की सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक सहित महेंदिया थाने की पुलिस सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे. संवाद प्रेषण तक आक्रोशित लोग एनएच 139 को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है