फरार प्रेमी जोड़ा दानापुर से पकड़ाया

कड़ौना थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच दिन पूर्व फरार प्रेमी जोड़ा को पुलिस ने दानापुर से बरामद कर लिया है. प्रेमी जोड़ा को बरामद करने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक कल्पा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है, जिस पर लड़की के परिजनों ने पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कराया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:50 PM
an image

जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच दिन पूर्व फरार प्रेमी जोड़ा को पुलिस ने दानापुर से बरामद कर लिया है. प्रेमी जोड़ा को बरामद करने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक कल्पा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है, जिस पर लड़की के परिजनों ने पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कराया था. बताते चलें कि नाबालिग के परिजन ने शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा लिए जाने का मामला दर्ज कराया था. इस संदर्भ में नाबालिग के पिता ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 16 अगस्त को उनकी पुत्री स्कूल में पढ़ाई करने गयी थी, जो शाम तक घर नहीं लौटी.

पॉक्सो एक्ट के तीन फरार आरोपित धराये

मखदुमपुर. टेहटा एवं मखदुमपुर थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपितों को गिरफ्तार किया है. टेहटा थानाध्यक्ष डीएसपी निशांत कुमार ने बताया कि छापेमारी कर पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपित बिट्टू कुमार को घोसी से गिरफ्तार किया है. साथ ही दूसरे आरोपी सुधीर कुमार को टेहटा बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पॉक्सो एक्ट में नामजद आरोपी हैं. इधर मखदुमपुर थाने की पुलिस ने छक्कनबिगहा गांव में छापेमारी कर पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version