अभाविप ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर निकाली शोभायात्रा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काको नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों को युवाओं के बीच प्रसारित करना था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:12 PM

जहानाबाद. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काको नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों को युवाओं के बीच प्रसारित करना था. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री अंशुमान कुमार ने किया. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और नगरवासी शामिल हुए. यात्रा की शुरुआत नगर के सरस्वती मोड़ से की गयी और यह काको बाजार से होते हुए मंडल कारा काको गेट नं 1 पर समाप्त हुई. शोभायात्रा में स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रदर्शित करती झांकियां, देशभक्ति के गीत और नारों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया. इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके प्रेरणादायक संदेशों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम ने स्थानीय स्तर पर युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना को जागृत किया. कार्यक्रम में विभाग संयोजक गोपाल कुमार, जिला सह संयोजक सुरजीत कुमार, नगर सह मंत्री संजीव रंजन, नगर मंत्री अंशुमान कुमार, सिद्धनाथ कुमार, अर्जुन कुमार, गुलशन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version