लूटकांड के मामले में फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार

टेहटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंसारा एवं सरेन गांव में छापेमारी कर पूर्व में लूट कांड में फरार चल रहे आरोपों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:49 PM
an image

मखदुमपुर. टेहटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंसारा एवं सरेन गांव में छापेमारी कर पूर्व में लूट कांड में फरार चल रहे आरोपों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि ननंदपूरा बाईपास के समीप से पूर्व में लूटपाट की घटना हुई थी जिसमें दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में सरेन गांव निवासी कृष्णा सरकार एवं मखदुमपुर थाना के कंसारा गांव निवासी सुशील दास शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों के घर से लूटा हुआ सामान भी बरामद हुआ है, जिसमें मोबाइल, टाइब, आधार कार्ड, पैन कार्ड, तस्वीर शामिल है. साथ ही लूटकांड में जिस अपाची गाड़ी का ये लोग प्रयोग करते थे उस गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेजा है.

बाजितपुर में बंद घर से हजारों की संपत्ति चोरी

घोसी. बाजितपुर गांव में एक बन्द घर से करीब 60 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में गृह स्वामी कौशलेन्द्र शर्मा ने बताया कि मैं सभी परिवार पटना में रहता हूं और बाजितपुर गांव में मेरा घर बंद रहता है. इसी बीच मंगलवार को घर पर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर से विद्युत मोटर, गैस सिलेंडर एवं बर्तन समेत करीब 60 हजार रुपये मूल्य के सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version