22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के मामले में आरोपित को जेल

थाना क्षेत्र के सूरजपुर पंचायत के महादलित टोला में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही युवक पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.

हुलासगंज. थाना क्षेत्र के सूरजपुर पंचायत के महादलित टोला में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पीड़िता के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही युवक पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज होते ही हुलासगंज पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गयी और मंगलवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपित अंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गैस बिल्डिंग दुकान से बाइक की चोरी

कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेनीपुर रोड स्थित गैस बिल्डिंग दुकान में रखे अपाची बाइक की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैस बिल्डिंग दुकानदार संजय कुमार थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी सोहन चौधरी से बाइक अपाची मांग कर लाया था जो अपने दुकान में रखे हुए थे. वहीं अज्ञात चोरों ने बाइक सोमवार की चोरी कर ली. इस संबंध में निजामपुर गांव निवासी गाड़ी मालिक सोहन चौधरी पिता रामेश्वर चौधरी ने बताया कि मेरा अपाची बाइक जिसको सोमवार क रात कुर्था-बेनीपुर रोड स्थित गैस बिल्डिंग दुकान से चोरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें