आरटीआइ की मांग करने पर मारपीट करने का लगाया आरोप

थाना क्षेत्र के बत्तीस भंवरिया इलाके में आरटीआइ की मांग करने पर एक अधिवक्ता ने मारपीट करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:36 PM
an image

जहानाबाद. थाना क्षेत्र के बत्तीस भंवरिया इलाके में आरटीआइ की मांग करने पर एक अधिवक्ता ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में इरकी के रहने वाले नाजिश इमाम ने नगर थाने में मारपीट एवं छीनछोर की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस को दिये शिकायत में उन्होंने कहा है कि तीन मई को न्यायालय से निकलकर पोस्टऑफिस में एक आवेदन को डाक द्वारा रजिस्ट्री करने के लिए जा रहे थे, तभी अचानक व्यवहार न्यायालय एवं वत्तीस भंवरिया के बीच इरकी के रहने वाले बकर राजा रहमत यूनुस जो वर्तमान में पटना स्थित एसपी वर्मा रोड में रहते हैं, जिनके साथ-साथ कई अज्ञात लोग अचानक मुझे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. इस क्रम में मारपीट करने में शामिल असामाजिक तत्वों ने 11500 रुपये नकद एवं हजारों रुपये के कलई घड़ी छीन ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version