18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामा-भांजे को मारपीट कर बाइक लूटने का आरोपित गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा-मदारपुर रेलवे गुमटी के समीप मामा-भांजे को मारपीट कर हथियार के बल पर बाइक लूट में शामिल लुटेरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरा ऊंटा-मदारपुर का रहने वाला रामचंद्र यादव का पुत्र दिलीप यादव बताया जाता है,

जहानाबाद

नगर. थाना क्षेत्र के ऊंटा-मदारपुर रेलवे गुमटी के समीप मामा-भांजे को मारपीट कर हथियार के बल पर बाइक लूट में शामिल लुटेरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरा ऊंटा-मदारपुर का रहने वाला रामचंद्र यादव का पुत्र दिलीप यादव बताया जाता है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने लूटी गयी बाइक के साथ घटना में प्रयोग किये गये लुटेरा के पल्सर बाइक को भी जब्त किया है, जो गिरफ्तार अपराधी के पिता का बताया जाता है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह टाउन थाने में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि 19 मई को ऊंटा मोड़ के समीप बाइक सवार को रोक कर मारपीट करने एवं गोलीबारी कर बाइक लूट लिए जाने का मामला सामने आया था, जिसमें पटना जिले के पुनपुन थाना अंतर्गत सिसवाचक के रहने वाले परविंद्र कुमार के पुत्र अंकित कुमार की शिकायत पर तीन अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मारपीट व हथियार के बल पर बाइक छीन लिए जाने का मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित किया जिसमें पुलिस ने सोमवार को ऊंटा मदारपुर से कांड में शामिल एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार अपराधी पर नगर थाने में हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती, आर्म्स एक्ट एवं शराब के कुल 10 मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के दौरान बाइक लूट में शामिल गिरोह के कई अन्य सदस्यों का भी नाम सामने आया है जिसे गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नशे का आदी है गिरफ्तार अपराधी : बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी गंभीर नशे की जद में है जो स्मैक, शराब जैसे कई नशा का सेवन करता है और नशा के वश में होकर फिर आसपास के इलाके में धाक जमाने की नियत से आपराधिक घटना को अंजाम देता है. पुलिस का मानना है कि गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व ऊंटा मदारपुर स्थित रेलवे गुमटी के समीप उस समय नशे में धुत अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था, जब कल्पा के रहने वाले मामा- भांजे बाइक पर सवार होकर मंडी से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधी गिरोह ने बाइक सवार मामा-भांजे को बेरहमी से मारपीट कर हथियार के बल पर बाइक लूट ली थी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मदारपुर स्थित एक गली से लावारिस हालत में लूटी गई बाइक को बरामद किया था. वहीं लुटेरे गिरोह मौके पर एक बाइक छोड़कर फरार हो गए थे जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें