जहर देकर विवाहिता की हत्या का लगाया आरोप

थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव में रविवार की रात एक विवाहिता को जहर देकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका काको थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी अवधेश प्रसाद की पुत्री मिन्ता कुमारी (30 वर्ष) बतायी जाती है. बताया जाता है कि मृतका की शादी वर्ष 2015 में घोसी थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार के साथ हुई थी,

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:15 PM
an image

घोसी

. थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव में रविवार की रात एक विवाहिता को जहर देकर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका काको थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी अवधेश प्रसाद की पुत्री मिन्ता कुमारी (30 वर्ष) बतायी जाती है. बताया जाता है कि मृतका की शादी वर्ष 2015 में घोसी थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र सुजीत कुमार के साथ हुई थी, जिससे दो पुत्र एवं एक पुत्री भी है. बताया जाता है कि रविवार को पति-पत्नी में कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी को लेकर पति ने अपने पत्नी को मारपीट किया था. मृतक के पिता अवधेश प्रसाद ने बताया कि रविवार की रात मेरे पुत्र के मोबाइल पर सूचना मिली कि आपकी बहन की मौत हो गयी है. सूचना पाकर हमलोग डहरपुर गांव पहुंचे तो देखा कि मेरी पुत्री मृत पड़ी हुई है और मेरी पुत्री के ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गये हैं. मृतका के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी है. इसकी सूचना घोसी थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए सैंपल लेकर गयी है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस इसकी छानबीन दोनों बिंदु पर कर रही है कि महिला जहर खाकर आत्महत्या कर ली है या उसे ससुराल वालों द्वारा जहर देकर हत्या कर दिया गया है. पुलिस इसकी छानबीन करने में जुट गई है. मृतक महिला के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version