Bihar News: जहानाबाद के वाणावर में बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के पास 12 अगस्त की रात मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत के मामले में कार्रवाई की गई है. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही के आरोप में वाणावर थानेदार समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि जांच कमेटी ने घटना से पहले की व्यवस्थाओं और घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस बल की प्रतिक्रिया की समीक्षा की.
48 से मांगा गया था स्पष्टीकरण
डीएम और एसपी को सौंपी गई रिपोर्ट में कमेटी ने उन मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों को चिन्हित किया है जो दुर्घटना के दौरान ड्यूटी स्थल से गायब थे. रिपोर्ट के आधार पर एक पुलिस निरीक्षक, सात एसआइ, चार एएसआइ, एक हवलदार, 26 सिपाही और नौ गृह रक्षक समेत 48 लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया था.
शुरू की गई विभागीय कार्रवाई
शनिवार को वाणावर के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार शाह के अलावे तीन एसआइ, एक एएसआइ और छह सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. वर्तमान में वाणावर थानाध्यक्ष के पद पर पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पताल में सन्नाटा, मुजफ्फरपुर में 20 हजार मरीज बिना इलाज के लौटे
सीएस और दो चिकित्सकों के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई की हुई अनुशंसा
डीएम ने भी इस मामले में कार्रवाई की है. प्रतिनियुक्त सिविल दंडाधिकारियों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मखदुमपुर के कार्यस्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने की अनुशंसा जिला संबंधित विभाग को भेजी गयी है. साथ ही सिविल सर्जन व दो चिकित्सकों के विरुद्ध भी आरोप पत्र गठित करते हुए संबंधित विभाग को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा भेजी गयी है.
ये वीडियो भी देखें: मुजफ्फरपुर में हत्यारोपी के घर चला बुलडोजर