वाणावर हादसे में कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मी निलंबित

पिछले 12 अगस्त की रात वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के पास हुई भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही वाणावर थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:11 PM

जहानाबाद नगर. पिछले 12 अगस्त की रात वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के पास हुई भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही वाणावर थानाध्यक्ष समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि जांच कमेटी ने घटना के पहले की व्यवस्था और घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस बल की प्रतिक्रिया की समीक्षा की. डीएम और एसपी को रिपोर्ट में कमेटी ने हादसे के दौरान कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित रहने वाले दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित किया है. रिपोर्ट के आधार पर एक पुलिस निरीक्षक, सात एसआइ, चार एएसआइ, एक हवलदार, 26 सिपाही व नौ गृह रक्षक समेत 48 लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया था. इसके बाद शनिवार को वाणावर के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार शाह के अलावे तीन एसआइ, एक एएसआइ व छह सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई शुरू की यगी है. वर्तमान में वाणावर थानाध्यक्ष के पद पर पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

सीएस व दो चिकित्सकों के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई की हुई अनुशंसा

वहीं, डीएम ने भी इस मामले में कार्रवाई की है. प्रतिनियुक्त सिविल दंडाधिकारियों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मखदुमपुर के कार्यस्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने की अनुशंसा जिला संबंधित विभाग को भेजी गयी है. साथ ही सिविल सर्जन व दो चिकित्सकों के विरुद्ध भी आरोप पत्र गठित करते हुए संबंधित विभाग को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version