सीएम के संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन
पटना-गया-डोभी फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. उक्त सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण सीएम नीतीश कुमार द्वारा किये जाने की संभावना है. सीएम द्वारा पांच सितंबर को उक्त सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी होने लगा है. सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा एनएचआइ के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया है.
जहानाबाद नगर.
पटना-गया-डोभी फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. उक्त सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण सीएम नीतीश कुमार द्वारा किये जाने की संभावना है. सीएम द्वारा पांच सितंबर को उक्त सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी होने लगा है. सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा एनएचआइ के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया है.
सीएम के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने को कहा गया है. पटना-गया-डोभी मार्ग जिले में 35 किलोमीटर लंबा है. सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. मुख्य कार्य के रूप में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कराना है. यह कार्य भी 60 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. डीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मध्य सितंबर तक उक्त कार्य को भी पूरा करा लिया जाये. वहीं फोर लेन सड़क निर्माण में कई स्थानों पर बिजली का टावर आ रहा है जिसे शिफ्ट किया जाना है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है कि वे सड़क के बगल में बिजली के टावर को शिफ्ट करायें. वहीं मखदुमपुर-पाईबिगहा मोड़ के समीप बने ओवरब्रिज से होकर हाईटेंशन तार गुजरा है उसे हटाने का भी निर्देश दिया गया है. पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क के अलाइनमेंट के तहत दो स्थानों पर जहानाबाद और गया के समीप रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने को कहा गया है. इधर, मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए शहर की सड़कों को भी अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है ताकि सीएम का काफिला बिना कोई बाधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सके. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है