कलेर . डीएम कुमार गौरव के निर्देश पर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 30 दिसंबर को इस्माइलपुर कोयल पंचायत अंतर्गत जमुहारी में विकासात्मक कार्यों को लेकर शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर 30 दिसंबर को प्रशासन आपके द्वारा पहुंचेगी. इस दौरान प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी कर्मी अपने-अपने विभाग की जानकारी पोस्टर व काउंटर के माध्यम से मौजूद लोगों को देंगे. इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा दिये गये आवेदन को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा.
शिविर में ग्रामीणों के आवेदन को ऑन द स्पॉट किया जायेगा निष्पादन
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही कार्य योजनाओं की जानकारी देते हुए समस्याओं को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनहित में लोगों से अपील किया है कि किसी भी तरह का पेंशन, नरेगा, मनरेगा, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना पारिवारिक लाभ जैसे अन्य तरह की चलायी जा रही कार्य योजनाओं में यदि लाभुक को परेशानी हो रही है, तो वह 30 दिसंबर को प्रस्तावित ग्राम विकास शिविर में शामिल होकर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दें. उन्होंने कहा है कि यदि संभव होगा तो ऑन द स्पॉट समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रस्तावित ग्राम विकास शिविर में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है