17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम की सड़क

अमथुआ पंचायत के धरहरा गांव के पास शुक्रवार रात पानी मे डूबकर हुई दो लोगों की मौत के बाद शनिवार की सुबह गांव के समीप सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. हालांकि सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाकर आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया.

काको

. अमथुआ पंचायत के धरहरा गांव के पास शुक्रवार रात पानी मे डूबकर हुई दो लोगों की मौत के बाद शनिवार की सुबह गांव के समीप सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. हालांकि सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाकर आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया. घटना के संबंध में बताते चलें कि बीते देर रात मदारपुर गांव निवासी जितेंद्र चौधरी तथा धरहरा गांव निवासी सुनील कुमार एक भाई पर सवार होकर घोसी से अपने घर की ओर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी बात धरहरा गांव के समीप पहुंची और नियंत्रित होकर वह दोनों सड़क किनारे पानी भर आहर में गिर पड़े. घटना को देखते ही पास से गुजर रहे धरहरा गांव निवासी जोधी यादव ने हो-हल्ला मचाया तथा उन लोगों को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े. हालांकि ज्योति यादव भी उन लोगों को बचाने में सफल नहीं हुई परंतु वह भी पानी में डूब कर गंभीर रूप से घायल हो गए. हो-हल्ला सुन पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें पानी से निकलकर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा. वहीं पानी मे काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों के द्वारा धरहरा गांव निवासी सुनील कुमार का शव पानी से निकला तथा काफी प्रयास के बाद भी मदारपुर गांव निवासी जितेंद्र चौधरी पानी से निकाला नहीं जा सका. वहीं शनिवार की सुबह दमुहां से पहुंचे गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद जितेंद्र चौधरी का शव पानी से निकालने में सफल हुए. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया. ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें