भविष्य में मानव जाति के लिए खतरनाक साबित होगा एआइ

गांधी स्मारक इंटरस्तरीय विद्यालय में एक विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना और युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना था. इस संगोष्ठी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र अपने शिक्षकों के साथ भाग लेने पहुंचे. कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:00 PM

जहानाबाद नगर

. गांधी स्मारक इंटरस्तरीय विद्यालय में एक विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना और युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना था. इस संगोष्ठी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र अपने शिक्षकों के साथ भाग लेने पहुंचे. कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था.

संगोष्ठी के दौरान छात्रों ने स्मार्टफोन-संभावनाएं एवं चुनौतियां और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, एआइ- भविष्य की चुनौतियां जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए. वर्ग 6 और 7 के लिए स्मार्टफोन के उपयोग और प्रभाव पर चर्चा की गयी, जबकि वर्ग 8 से 10 के छात्रों ने एआइ के भविष्य पर अपनी राय साझा की. संगोष्ठी में प्रस्तुत किये गये प्रोजेक्ट्स और शोध ने सभी को प्रेरित किया. कक्षा छह और सात की प्रतियोगिता में मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की सिद्धि चौरसिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि कक्षा 8 से 10 की प्रतियोगिता में प्रतिभा राज ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया. राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक श्रीकांत शर्मा ने इस मौके पर कहा कि सभी प्रतिभागियों के विचार वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रेरित थे, लेकिन कार्यक्रम की शर्तों के अनुसार केवल कुछ छात्रों का चयन किया गया. अब ये विजेता 14 और 25 सितंबर को होने वाली प्रमंडल और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. इस संगोष्ठी ने निश्चित रूप से विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाने और भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभायी. सह समन्वयक पंकज कुमार ने बताया कि छात्रों ने बहुत कम समय में गहन तैयारी के साथ अद्वितीय विचार प्रस्तुत किए, जो विज्ञान के प्रति उनकी जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. निर्णायक मंडल में सुप्रिया शर्मा, बृजनंदन सिंह और श्रीकांत शर्मा ने अपनी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version