कलेर में बिहार पुलिस के जवान के कार से शराब बरामद, भेजा जेल

पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के एनएच 139 स्थित राजधानी होटल के समीप से एक कार से शराब बरामद किया गया. इस दरम्यान कार पर सवार एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:40 PM

कलेर. पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के एनएच 139 स्थित राजधानी होटल के समीप से एक कार से शराब बरामद किया गया. इस दरम्यान कार पर सवार एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गयी है जिसकी पहचान अंकुश कुमार ग्राम रामपुर, थाना मखदुमपुर ,जिला जहानाबाद के रूप में की गयी है. वर्तमान में यह फिलहाल रोहतास जिला बल में पद स्थापित है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया कि कलेर स्थित राजधानी होटल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पाकर पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा है कि एक व्यक्ति कार में बैठा है वह आंशिक रूप से घायल भी है. जब कार की जांच की गयी तो कार के अंदर से किसी तरह का सामान नहीं मिला लेकिन बगल के खेत से दो बैग में करीब 89 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया जिसमें 47 लीटर शराब था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद कार सवार द्वारा डर से कार में रखे शराब को बगल के खेत में छिपा दिया था जिसको बाद में गिरफ्तार अंकुश द्वारा स्वीकार भी किया गया कि शराब मेरा ही है. अंकुश रोहतास जिला बल में सिपाही के पद पर कार्यरत है और वहां से बिना सूचना दिए वह कार से शराब लेकर आ रहा था. इस घटना को लेकर कलेर थाना में अंकुश के विरुद्ध शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version