विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा ने दिया धरना

राजव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन के माध्यम से भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय मोदनगंज, घोसी, काको, मखदुमपुर तथा जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय में अपनी मांगों को अधिकारियों को सुपूर्द किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 10:31 PM

जहानाबाद सदर. राजव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन के माध्यम से भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय मोदनगंज, घोसी, काको, मखदुमपुर तथा जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय में अपनी मांगों को अधिकारियों को सुपूर्द किया गया. जहानाबाद प्रखंड में घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य श्रीनिवास शर्मा खेग्रामस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रविदास, प्रखंड संचिव हसनैन अंसारी, माले नेता अरुण सिंह, गणेश दास, मुकेश पासवान ब्रह्मदेव प्रसाद, प्रमिला देवी, संजू देवी ने नेतृत्व किया. प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री ने घोषणा किया था कि अभी भी देश भर में तीन करोड़ से अधिक ऐसे परिवार हैं, जो आवासविहीन हैं. उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया जायेगा. बिहार सरकार बिहार में आर्थिक, सामाजिक जनगणना सर्वे के अनुकूल के अनुसार कहा था कि बिहार भर में 94,33,333 परिवार ऐसे हैं जिनका सालाना आय 72 हजार रुपये से कम है, इन्हें स्वलघु उद्योग के लिए प्रत्येक परिवार को दो लाख देंगे तथा केंद्र व राज्य सरकार ऐसे परिवार जो आज भी आजादी के 78 वर्ष बाद भी गैरमजरुआ, मालिक गैरमजरूआ, हिंदं केशरे जमीन, रेलवे लाइन, रोड किनारे, आहर, पोखर, पइन के किनारे बसे हुए हैं परिवारों को जिनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है उन्हें उजाड़़ने के पहले पांच डिसमिल जमीन तथा पक्का मकान देंगे. नेताओं ने कहा कि उक्त वादाओं को सरकार पूरा करें अन्यथा राज्य व देशव्यापी बड़े आंदोलन चलाया जायेगा. उक्त मांगों के आलोक में पांचों प्रखंड में मिलाकर 6369 से अधिक आवेदन फार्म जमा किए गए तथा इसमें 5400 से अधिक जनता की जनभागीदारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version