Jehanabad News: ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा,परिजनों ने किया हँगामा

Jehanabad News. सदर अस्पताल में शनिवार को उस समय अजीबों-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक प्रसूता महिला के परिजनों ने अस्पताल में इसलिए जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया था.

By Puspraj Singh | August 4, 2024 11:21 AM
an image

Jehanabad News:जहानाबाद में शनिवार को डॉक्टर की लापरवाही का मामला उजागर हुआ है.जब एक प्रसूता महिला के परिजनों ने अस्पताल में इसलिए जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया था. इसके बाद महिला के पेट में दर्द शुरू हुआ और जब महिला अपनी व्यथा सुनाने अस्पताल पहुंची. तो डॉक्टर ने उसे गैस का प्रॉब्लम बताया किंतु जब ठीक नहीं हुआ. महिला प्राइवेट क्लिनिक में गयी तो अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट में कपड़ा है. इसके बाद वह प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती होकर अपना इलाज करा रही है. इस बात की जानकारी जब परिजनों को मिली तो वे लोग अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

आपरेशन के दौरान निकला छोटे आकार का तौलिया

दरअसल पिछले 25 जुलाई को गोलकपुर की एक महिला खुशबू कुमारी डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल आयी थी. उसकी डिलीवरी सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन से हुई. ऑपरेशन के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी कर घर भेजा गया. लेकिन उसके पेट में दर्द रहने लगा. इसके बाद वह फिर सदर अस्पताल दिखलाने के लिए आयी, तो सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे गैस का प्रॉब्लम बताया। लेकिन महिला प्राइवेट क्लिनिक में गयी तो अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट में कपड़ा है.जहां आपरेशन के दौरान एक छोटे आकार का तौलिया निकला है. वह प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती होकर अपना इलाज करा रही है.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो महिला ने लगाई गंगा में छलांग

परिजनों ने किया जमकर हंगामा

इस बात की जानकारी जब परिजनों को मिली तो वे लोग अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. अस्पताल के मुख्य गेट और सड़क को जाम कर दिया. इस घटना में लगभग आधे घंटे तक गया पटना हाइवे पर जाम लगा रहा. बाद में पुलिस एनई समझा बुझा कर जाम खुलवाया.

Exit mobile version