रतनी.
परसबिगहा थाना क्षेत्र के हड़पुर गांव के बधार में गुरुवार की देर शाम एक वृद्ध की मौत करेंट की चपेट में आ जाने के कारण हो गयी. मृतक हड़पुर गांव निवासी नरेश यादव (60 वर्ष) बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त वृद्ध अपने खेत पटवन कर रहे थे. खेत के आल पर बेड़ का एक पेड़ था, जिससे 11 हजार वोल्ट का तार सटा हुआ था, किसके कारण पेड़ में भी करेंट प्रवाहित हो रहा था. खेत के आल पर घूमने के दौरान उक्त वृद्ध पेड़ में सट गये, जिसके कारण वह भी करेंट की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो रहा था.जाफरगंज से चोरी के मामले में पुलिस ने किशोर को पकड़ा, चोरी का माल बरामद : जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज स्थित बंद घर से बीती रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक किशोर को पकड़ा है. पकड़े गये किशोर से पूछताछ के क्रम में पुलिस ने चोरी गए पैसे एवं आभूषण को भी बरामद किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घर से चोरी गए सामान में चांदी का मछली, कटोरा, दाना जैसे सामान बरामद किये गये हैं. वहीं 1000 रुपए नकद भी बरामद किया गया है. बताते चलें कि मो आमिर के घर से मंगलवार की रात उस समय चोरी हो गयी थी, जब घर में ताला बंद कर सभी परिवार रिसेप्शन में शिरकत करने गये हुए थे. इसी दौरान रात्रि में चोरों ने घर में प्रवेश कर रूम का ताला तोड़ नकदी समेत कई सोने-चांदी के सामान को गायब कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है