ट्रेन पर चढ़ने के दौरान वृद्ध का फिसला पैर, गयी जान
जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के शकुरगंज के रहने वाले मो. असगर ट्रेन से गिरकर चक्का के चपेट में आ गये और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा. घटना की सूचना पाकर रेल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान में जुट गयी.
जहानाबाद नगर. जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के शकुरगंज के रहने वाले मो. असगर ट्रेन से गिरकर चक्का के चपेट में आ गये और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा. घटना की सूचना पाकर रेल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान में जुट गयी. शव की पहचान शकुरगंज के रहने वाले मो. असगर के रूप में हुआ. उनके परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिवार के लोगों ने बताया कि मो. असगर अपने गांव से गया जाने के लिए निकले थे. गया वे दवा लाने के लिए जाते थे. जैसे ही जहानाबाद कोर्ट हाॅल्ट पर पहुंचे, पटना से गया जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन में अधिक भीड़ रहने के कारण वह उनका हाथ फिसल गया और ट्रेन से गिरकर चक्का के चपेट में आ गये जिससे ट्रेन से कटकर उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिवार के बीच काफी गम का माहौल कायम हो गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना-गया रेलखंड के गया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म संख्या छह व सात के निर्माण को लेकर कई मेमो पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है तथा कई एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. जिसके कारण सुबह से लेकर देर रात तक इस रेलखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं हॉल्टों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है